Just wanted to write something...
हीरा वहाँ ना खोलिये, जहाँ कुजड़ों की हाट।
बांधो चुप की पॉटरी, लागहू अपनी बाट ॥
जाती ना पूछो साधु की ,पूछ लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान ॥
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय ।
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय ॥